ज्यादातर लोगों के एग्जाम एक तरह का चुनौती होती है. लोग अक्सर एग्जाम पास करके आगे के भविष्य के बारे में या फिर नौकरी के बारे में सोचते हैं लेकिन एक शख्स हैं प्रोफेसर वी.एन. पार्थिबन, जिनके लिए एग्जाम सिर्फ डिग्री लेने के लिए नहीं है बल्कि उन्होंने शिक्षा को ही अपना करियर बना लिया है. आम लोगों के पास 2 या 3 डिग्री होती होंगी लेकिन चेन्नई के रहने वाले वी एन पार्थिबन के पास अभी तक 150 से ज्यादा डिग्रियां हैं.