Skip to content

करनैलगंज (गोण्डा)। धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता का भव्य संगम बनने जा रहा है लालेमऊ डीहा स्थित नर्मदेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में, जहाँ दिनांक 08 नवम्बर 2025, शनिवार से 17 नवम्बर 2025, सोमवार तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं भण्डारा का शुभ आयोजन किया जा रहा है।
इस पवित्र कथा का आयोजन श्री गोविन्द प्रसाद दीक्षित एवं श्रीमती विद्यावती दीक्षित द्वारा मुख्य यजमान के रूप में किया जा रहा है। कथा का अमृत प्रवचन परम पूज्य डॉ. महीधर शुक्ल जी महाराज, अयोध्या धाम के मुखारविंद से होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए सुरेन्द्र प्रताप दीक्षित, देवेन्द्र प्रताप दीक्षित (एडवोकेट एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष), बृजराज दीक्षित, चन्दन दीक्षित सहित समस्त दीक्षित परिवार ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ 8 नवम्बर को कलश यात्रा और कथा महात्म्य से होगा, जबकि आगामी दिनों में भक्तों को कुन्ती स्तुति, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, समुद्र मंथन, श्रीकृष्ण जन्म, रासलीला, कंस वध, सुदामा चरित्र जैसी दिव्य लीलाओं का श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा।
कथा की पूर्णाहुति एवं ब्राह्मण भोज 16 नवम्बर (रविवार) को संपन्न होगा तथा 17 नवम्बर (सोमवार) को प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों ने क्षेत्र के श्रद्धालुजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर भागवत श्रवण का पुण्य लाभ लेने एवं भक्ति रस में सहभागी बनने की हार्दिक अपील की है।
संयोजन में श्री कुवंर बहादुर दीक्षित, दान बहादुर दीक्षित, सूर्य प्रताप उर्फ मनीष दीक्षित, आशुतोष दीक्षित, रघुनाथ उर्फ अहेम दीक्षित, भागवत प्रसाद उर्फ अमर दीक्षित, हरिओम दीक्षित, कृष्णा दीक्षित एवं समस्त दीक्षित परिवार सहित क्षेत्रीय मित्रगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।